लोकप्रिय है बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर

लोकप्रिय है बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीलज की बढ़ी हुई कीमतों के बीच कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन उतार चुकी हैं। इसी के तहत देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपने आइकॉनिक ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म से जोडकर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर उतरा है। इस स्कूटर को लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इसकी बुकिंग्स ओपन की जाती है, महज कुछ ही समय में यह आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। इस स्कूटर ने अप्रैल महीने में रिकॉर्ड बिक्री की थी। बजाज का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ ही अच्छी रेंज भी दे रहा है।

कंपनी की ओर से किए गए दावे के अनुसार, यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर 5 घंटे में नार्मल 5ए पावर सॉकेट के जरिए पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में एक लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा चुका है। उधर सरकार की उद्यमों को बढ़ाने के लिए एक और राहत पैकेज दे सकती है। यह सच है कि अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। अब सरकार ने प्रभावित सेक्टर्स पर इस महामारी का आंकलन शुरू कर दिया है, और उन्हें इस मुश्किल की घड़ी से उबारने के लिए एक और राहत पैकेज लाने की तैयारी कर रही है।

epmty
epmty
Top