2024 तक स्वचालित कार लाएगी ऐपल

2024 तक स्वचालित कार लाएगी ऐपल

नई दिल्ली। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल ड्राइवर के बिना चलने वाली कार तकनीक पर तेजी से काम कर रही है।

मामले के जानकार लोगों ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य है कि 2024 तक वह इस तकनीक के साथ यात्री कार तैयार कर लेगी, जिसमें बेहतरीन बैटरी तकनीक होगी। आईफोन निर्माता ऐपल वाहन क्षेत्र में टाइटन परियोजना के तहत काम कर रही है। इसके बारे में कंपनी ने 2014 में खुलासा किया था जब उसने अपने वाहन की डिजाइन शुरू की थी। ऐपल के डग फील्ड पहले टेस्ला के साथ काम कर चुके हैं।

उन्हें 2018 में इस परियोजना की अगुआई करने के लिए ऐपल में वापस लाया गया था और 2019 में 190 लोगों की टीम बनाई गई थी। ऐपल के प्रयासों के बारे में दो शख्स ने कहा कि उसके बाद से ऐपल ने इस दिशा में काफी प्रगति की है और अब उसका लक्ष्य ग्राहकों के लिए कार बनाने की है। हालांकि ऐपल ने अपनी योजना को अभी सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ऐपल का मकसद आम लोगों के लिए एक वाहन विकसित करने का है। इस क्षेत्र में वह अल्फाबेट इंक की वेमो को टक्कर दे सकती है जिसने ड्राइवर रहित वाहन रोबो-टैक्सी विकसित की है।


हीफी

epmty
epmty
Top