एयरटेल ने स्टार्टअप लावेल नेटवर्क्स में ली 25 फीसदी हिस्सेदारी

एयरटेल ने स्टार्टअप लावेल नेटवर्क्स में ली 25 फीसदी हिस्सेदारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। संचार सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने बेंगलुरु स्थित टेक्नोलॉजी स्टार्टअप लावेल नेटवर्क्स में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है।

पूरी तरह से भारत में शुरू और विकसित हुए लावेल नेटवर्क सॉफ्टवेयर-डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्क सॉल्यूशन्स प्रदान करने में विशेषज्ञ है। कंपनी इंडस्ट्रियल सेक्टर में सॉल्यूशन्स की बड़ी श्रृंखला प्रदान करती है। इसके प्लेटफॉर्म ने देश के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों से लेकर ई-कॉमर्स नेटवर्क तक हजारों भारतीय उद्यमों को जोड़ा है।

जैसे-जैसे अधिक से अधिक उद्यम अपने ग्राहकों को डिजिटल-फर्स्ट इको सिस्टम में सेवा देने के लिए क्लाउड आधारित ऍप्लिकेशन्स के प्रयोग की तरफ बढ़ रहे हैं, उनकी ऑन-डिमांड और विश्वसनीय नेटवर्क कनेक्टिविटी की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। नतीजतन, ऐसे सॉफ़्टवेयर डिफाइंड सॉल्यूशन्स की मांग में वृद्धि हुई है जिनमें क्लाउड आधारित हाइब्रिड आईटी वातावरण को सेवाएं प्रदान करने की क्षमता हो।

एयरटेल बिजनेस नेटवर्क एज़ अ सर्विस (एनएएएस) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो क्लाउड व डिजिटल एडॉप्शन और एक्सेलेरेशन की आवश्यकता वाले उद्यमों की बढ़ती कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। अपने नेटवर्क एज़ अ सर्विस पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में, एयरटेल लावेल नेटवर्क्स के माध्यम से सॉफ्टवेयर डिफाइंड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन्स की पेशकश करेगा और अपने नेटवर्क एज़ अ सर्विस प्लेटफॉर्म के हिस्से के रूप में कई नवाचारों का सह-निर्माण करेगा। इसका उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और लागत दक्षता की पेशकश करके उद्यमों के लिए मेड इन इंडिया उत्पाद और समाधान लाना है।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, "हमें लावेल की विकास यात्रा को बढ़ावा देने में काफी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है और तेजी से बढ़ते भारतीय नेटवर्क एज़ अ सर्विस बाजार में एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए अपने विश्व स्तरीय समाधान पेश कर उनके साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। हम हमारे एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस और हमारे ब्रांड के लिए अटूट विश्वास के साथ, भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट रूप से प्रतिबद्ध हैं। "

लावेल नेटवर्क्स के सह-संस्थापक और सीईओ श्यामल कुमार ने इस निवेश के विषय में कहा, "डिजिटल इंडिया के व्यवसाय एप्लिकेशन, क्लाउड और सॉफ्टवेयर की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं और इन सभी को एकीकृत करने के लिए से हमारे एंटरप्राइज डेटा नेटवर्क सॉल्यूशन्स मौजूद हैं। हम बेहद उत्साहित हैं कि हमारे उत्पाद और बाजार की शुरुआती सफलता में अब एयरटेल के साथ इस परिवर्तनकारी साझेदारी से बड़े पैमाने पर तेजी आएगी।"

शेखर

वार्ता

epmty
epmty
Top