एयरपोर्ट के बाद अब अडानी ग्रुप की निगाह इन स्टेशनों पर

एयरपोर्ट के बाद अब अडानी ग्रुप की निगाह इन स्टेशनों पर
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रखरखाव अपने हाथ में लेने के बाद अब अडानी ग्रुप की निगाह राजधानी के चारबाग और लखनऊ रेलवे जंक्शन स्टेशन पर जमी हुई है। इन दोनों रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालीफिकेशन के लिए कुल 7 कंपनियां मैदान में है। जिनमें अडानी ग्रुप समूह भी शामिल है। अडानी ग्रुप की अडानी रेलवे ट्रांसपोर्ट लिमिटेड और जीएमआर ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

दरअसल राजधानी के चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को पीपीपी मॉडल पर बनाने के लिए 556.8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। इन दोनों कपंनियों के अलावा आइएसक्यू एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट लि., जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लि., मेघा इंजीनियरिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर लि., वेल्सपन इंटरप्राइजेज लि. और कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लि. ने भी अपनी रिक्वेस्ट फॉर क्वालीफिकेशन को रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को सौंपा है। जिसपर इसी महीने आरएलडीए की ओर निर्णय लिया जाएगा।

चारबाग में माल गोदाम का निर्माण, चारबाग से सटी अन्य रेलवे कालोनियों की खाली पड़ी जमीन को कॉमर्शियल व आवासीय प्रोजेक्ट बनाना। चारबाग दो नए प्लेटफार्म, चारबाग रिजर्वेशन सेंटर, पार्सल घर,अंडरग्राउंड रास्ता, भूमिगत पार्किंग, प्लेटफार्म एक से सात तक सब-वे, बजट होटल, एयर कॉनकोर्स, एस्केलेटर, शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं होंगी

Next Story
epmty
epmty
Top