जल्द ही बाजार में दिखेंगे रियलमी में 5जी श्रृंखला के माडल

जल्द ही बाजार में दिखेंगे रियलमी में 5जी श्रृंखला के माडल

लखनऊ । 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले देश के पहले ब्रांड रियलमी ने घोषणा की है कि भारतीय बाजार में इस तिमाही विभिन्न जीटी 5जी उत्पादों के साथ रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ का लॉन्च किया जाएगा।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के साथ साझेदारी में आयोजित वेबिनार में रियलमी ने बताया कि रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ में नए मॉडल तीसरी तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य चिपसेट निर्माताओं एवं अन्य औद्योगिक पार्टनर्स के सहयोग से अगले साल यूज़र्स तक 10,000 रूपये से कम के सेगमेंट में 5जी स्मार्टफोन पहुंचाना है।

वेबिनार में खुलासा किया गया कि भारत में मोबाईल ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर पहले से ही 5 मिलियन 5जी स्मार्टफोन हैं। मीडियाटेक ने बताया कि ग्राहक की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए वो अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पैनलिस्ट्स ने यह भी बताया कि 5जी में वृद्धि की संभावनाएं एवं विकसित होते हुए अनेक अवसर हैं, जिनमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), इंडस्ट्री 4.0, क्लाउड कंप्यूटिंग, ओपन सोर्स, डेटा प्रोटेक्शन एवं गोपनीयता, और ऐप अर्थव्यवस्था शामिल हैं।

काउंटरप्वाईंट रिसर्च ने बताया कि पिछली मई में बेचे गए लगभग 14 प्रतिशत स्मार्टफोन 5जी डिवाईस थे हालांकि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार होने के बाद भी, सैचुरेटेड नहीं है और संभावित प्रसार के मामले में लगभग 50 प्रतिशत है। काउंटरप्वाईंट रिसर्च ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार अगले 5 सालों में भारत में लगभग एक बिलियन स्मार्टफोन बेचे जाएंगे।

वेबिनार के बाद रियलमी ने '5जी को लोकप्रिय बनाने वाला' बनने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और भारत के बाजार में 5जी के इस्तेमाल का प्रसार करने एवं भारत व दुनिया में ज्यादा यूज़र्स तक टेक्नॉलॉजी पहुंचाने का अपना संकल्प साझा किया। इस साल रियलमी ने भारतीय बाजार में छह 5जी डिवाईस लॉन्च कर दी थीं जबकि साल की दूसरी छमाही में रियलमी के 15,000 रूपये मूल्य से ज्यादा के सभी उत्पाद 5जी होंगे।

रियलमी इंडिया व यूरोप के चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं वाईस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने कहा, '5जी डिजिटल डिवाईस को खत्म कर सभी तक टेक्नॉलॉजी पहुंचाने के लिए तैयार है। रियलमी का उद्देश्य 5जी के क्षेत्र में लीडर बनना है। इसका मानना है कि 2021 के बाद से हर भारतीय के पास 5जी फोन होना चाहिए। हम भारत एवं विश्व में 5जी के प्रसार को गति दे रहे हैं। अपने 5जी स्मार्टफोंस द्वारा हम भारतीय उपभोक्ताओं को निरंतर और ज्यादा विकसित सरप्राईज़ तथा बाजार के सर्वश्रेष्ठ अनुभव देंगे। "

सीओएआई के डिप्टी डायरेक्टर जनरल, विक्रम तिवाथिया ने कहा, 'आरओडब्लू अनुमतियों के लिए राष्ट्रीय नीति अपनाने में 5जी की छोटी सेल स्थापना के लिए नगर पालिकाओं में मौजूदा राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर संपत्तियांं, जैसे स्ट्रीट फर्नीचर - ट्रैफिक लाईट, बिजली के खंभे, बस स्टैंड आदि एवं साईट के घनत्व के लिए खुले स्थान उपलब्ध कराया जाना शामिल है।'

कुलदीप मलिक, डायरेक्टर, कॉर्पोरेट सेल्स, मीडियाटेक इंडिया ने कहा, 'भारत में 5जी की डिजिटल क्रांति की अगली लहर आने वाली है। महामारी से विकसित हुई आदतें एवं स्मार्टफोन का बढ़ता इस्तेमाल भारत में 5जी का विस्तार करने में मदद करेगा, जो पिछले नेटवर्क अपग्रेड्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से होने की उम्मीद है। साल में लगभग 2 बिलियन डिवाईसेस को पॉवर देने वाले अग्रणी ग्लोबल चिपसेट प्रदाता के रूप में मीडियाटेक 5जी का सर्वश्रेष्ठ यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। '

तरुण पाठक, रिसर्च डायरेक्टर, काउंटरप्वाईंट रिसर्च ने वेबिनार में कहा, 'बाजार एवं टेक्नॉलॉजी के अनेक तत्व हैं, जो 4जी से 5जी में परिवर्तन को सभी पीढ़ियों में सबसे तेज बना देंगे। डाउनलोड स्पीड में बहुत ज्यादा वृद्धि एवं इमेजिंग, प्रोसेसर एवं बैटरी लाईफ में स्टेप-चेंज फीचर सेट में सुधार की उम्मीद है लेकिन साथ ही हमें मिड एवं लोअर-टियर डिवाईसेस में बहुत सुगम मूल्य बिंदु भी दिखाई दे रहे हैं। इन चीजों का मिश्रण तीव्र वृद्धि में काफी मददगार रहेगा।'

प्रदीप

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top