जर्मन लग्जरी ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक

जर्मन लग्जरी ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक

लखनऊ। जर्मन लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने नई कार ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को भारत में लांच करने की घोषणा की। पहले से ज्यादा वर्सटाईल ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक एक वाईड बॉडी, 5 सीटर के रूप में उपलब्ध है। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम द्वारा बढ़ी हुई क्षमता के साथ यह कार बेहतर परफार्मेंस देती है। यह कार बहुत ही कस्टमाइजेबल है। ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की कीमत 1.94 करोड़ से शुरू है और ग्राहकों को डिलिवरी अगस्त, 2020 में आरंभ होगी। इस लांच पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, यह कार शानदार, ताकतवर और टेक्नोलॉजिकल मास्टरपीस है। वी8 ट्विन टर्बो 4.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन कार को महज 3.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है। हमारा लीजेंड्री क्वात्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम आपको सुविधा देता है कि आप 600 एचपी का अधिक से अधिक फायदा उठा सके।

epmty
epmty
Top