तुअर, मूंग, उड़द में तेजी, दालें हुई महंगी

तुअर, मूंग, उड़द में तेजी, दालें हुई महंगी
  • whatsapp
  • Telegram

इंदौर। मांग सुधार के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में बढ़त दर्ज की गई। दलहनों के साथ दालों के भाव भी ऊंचे हुए। गेहूं में उपलब्धता सीमित रही हालांकि आटा- मैदा मिलों की खरीदी साधारण बताई गई।

सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली के बीच दलहन जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन चना 5175 से 5200 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 5300 से 5325 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 6800 से 7500 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 4000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 7000 से 7500 रुपये बोले गए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 5700 से 6900 रुपये बिकी वह शनिवार को 5800 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। सोमवार को उड़द 7500 से 8000 के स्तर पर खुलकर 7400 से 8000 रुपये के स्तर पर थमी। मसूर के 5600 से 5650 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 560 से 5650 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।

दालों में मांग से तेजी दर्ज की गई। तुअर दाल मूंग दाल, मूंग मोगर, उड़द दाल तथा उड़द मोगर बढ़कर बिकी। मिल क़्वलिटी कामकाज में इंदौर डिलीवरी गेहूं 1620 से 1650, जलगांव, अमलनेर, धूलिया 1660 से 1670, थाना 1740 से 1750, बंगलुरु 1970 से 1980 रुपये प्रति क्विंटल बिका। बीते सप्ताह में चावल तथा पोहा में ग्राहकी सामान्य बनी रही।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top