बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी कोरोना का असर

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी कोरोना का असर

लखनऊ। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के वित्तीय पहलू की समीक्षा की जा रही है क्योंकि कोविड महामारी के बाद 'खर्च में किफायत' बरतनी होगी। उन्होंने इंडिया ग्लोबल वीक में कहा कि रेलवे इन प्रोजेक्टओं के लिए प्रतिबद्ध है और हम इसके लिए योजनाओं और लागत को अंतिम रूप देने के स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोविड-19 ने बुलेट ट्रेन के संबंध में हमारी महत्वाकांक्षाओं को थोड़ा सा प्रभावित किया है और हम कोविड के बाद की दुनिया में प्रोजेक्टों पर फिर से विचार कर रहे हैं और इसमें लागत में कटौती शामिल है।

प्रोजेक्ट की लागत को कम करने के लिए भारत की उच्चस्तरीय इंजीनियरिंग कौशल वाली कंपनियों की मदद लेने के बारे में जापान के साथ बातचीत चल रही है। गोयल ने आगे कहा कि सरकार खनन, बैंकिंग और पूंजी बाजार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए नीतिगत सुधारों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू मंजूरी और नौकरशाही प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर विचार कर रही है ताकि उद्योग के लिए कामकाज करना आसान हो सके।

epmty
epmty
Top