अनलाॅक में सबसे ज्यादा बिकी बजाज पल्सर
लखनऊ। लॉकडाउन के खुलने के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक बजाज पल्सर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पल्सर के तीनों वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। बताते चलें फरवरी में इसे बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया था और मई 2020 में ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।
बजाज ने इस लोकप्रिय बाइक के तीनों वेरिएंट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। पल्सर 180एफ निऑन की कीमत में 998 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब ये बाइक 1,11,328 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले यह कीमत 1,10,380 रुपये थी। कंपनी इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट में बेचती है। बढ़ोतरी के बाद एंट्री-लेवल वैरिएंट पल्सर 150 नियॉन की कीमत 91,002 रुपए हो गई है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत अब 97,958 रुपए हो गई है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली).
लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर बाइक कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद सभी कंपनियों ने दोबारा प्रोडक्शन चालू किया है. लेकिन इस बार ज्यादातर कंपनियों ने अपने मौजूदा बाइकों की कीमतों में इजाफा किया है. हाल ही में सुजुकी ने भी अपने बाइकों के दाम बढ़ाए हैं।