बैंकों के विलय का फैसला गलत वक्त पर लिया गया गलत फैसला : एआईबीईए

हम जल्द ही आंदोलन और हड़ताल शुरू करेंगे ।ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन
नई दिल्ली । ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने पब्लिक सेक्टर के 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने का फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण का ऐलान गलत वक्त पर लिया गया गलत फैसला बताया है।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वेंकटचलम ने मीडिया से कहा कि पब्लिक सेक्टर के 10 बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉपोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आंध्र बैंक के विलय के फैसले की समीक्षा करने की जरुरत है।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वेंकटचलम ने कहा इस फैसले का मतलब है कि अब छह बैंक बंद हो जाएंगे। सरकार इसे विलय कह सकती है लेकिन हकीक़त में यह छह बैंकों की निर्मम हत्या है क्योंकि वर्षों में बने ये छह बैंक विलय के बाद बैंकिंग परिदृश्य से गायब हो जाएंगे।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वेंकटचलम ने एआईईबीए बैनर के अंदर के बैंक कर्मचारियों से छह बैंकों के बंद करने के फैसले की मुखालिफत करते हुए कहा हम जल्द ही आंदोलन और हड़ताल शुरू करेंगे ।
Next Story
epmty
epmty