मुजफ्फरनगर में ट्रेन से कटकर युवक की मृत्यु

मुजफ्फरनगर में ट्रेन से कटकर युवक की मृत्यु

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर के नई मंडी इलाके में आज संदिग्ध परिस्थियों में ट्रेन से कटकर एक युवक की मृत्यु हो गई।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर के समय सांईधाम के निकट दिल्ली-सहारनपुर रेल खंड पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। उसकी शिनाख्त रामपुरी निवासी सुरेशपाल के 30 वर्षीय पुत्र सचिन के रुप में की गई। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या आत्महत्या।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top