तुम ने काटा चालान-हमने काट दिये कनेक्शन-हिसाब किताब बराबर

तुम ने काटा चालान-हमने काट दिये कनेक्शन-हिसाब किताब बराबर

मुजफ्फरनगर। वाहन चालकों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान विद्युतकर्मियों को रास नहीं आया। हेलमेट ना होने की वजह से साथी संविदाकर्मी का ऑनलाइन चालान कटने से गुस्साए विद्युतकर्मियों ने पुलिस विभाग के विद्युत कनेक्शन काटकर अपने आप ही हिसाब-किताब बराबर कर लिया।

दरअसल, एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर मंगलवार की सवेरे बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान अनेक ऐसे लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए जो बिना हेलमेट लगाए ही अपने जीवन को हथेली पर रखकर बाइक चला रहे थे। इन लोगों में एक संविदा विद्युतकर्मी भी शामिल था जो बाइक पर सवार होकर बिजली घर जा रहा था। संविदाकर्मी विद्युत कर्मचारी को चौधरी चरण सिंह तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे पुलिसकर्मियों ने रोका और उससे कागजात मांगे। संविदाकर्मी के पास हेलमेट नहीं था और वह अपने जीवन और परिवारजनों के भविष्य को हथेली पर रखकर बाइक चला रहा था।

संविदाकर्मी को यातायात के नियमों के प्रति लाइन पर लाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसका ऑनलाइन चालान काट दिया। इस मामले की सूचना संविदाकर्मी ने अपने अधिकारियों को दे दी। इसके बाद विद्युत विभाग ने अपना अभियान चलाते हुए बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के अलावा कोतवाली की बिजली काट दी। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों के आदेश पर बुढ़ाना क्षेत्र में स्थित पुलिसकर्मियों के आवास व अन्य संस्थानों को भी अपनी चपेट में लिए बगैर नहीं छोड़ा। इस दौरान विद्युतकर्मियों ने पुलिस विभाग के विद्युत कनेक्शन धड़ाधड़ काटने शुरू कर दिये। जिससे पुलिस विभाग के कार्यालयों में आवासों में अंधकार पसर गया।














epmty
epmty
Top