मुजफ्फरनगर को मिलेगी कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति?

मुजफ्फरनगर को मिलेगी कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति?

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में आकर संक्रमित हुए लोगों के एक्टिव केसों की संख्या निरंतर कम होते रहने से सोमवार से मुजफ्फरनगर को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिलने के आसार बन गए हैं। जिसके चलते लोगों में अब खुशी की लहर दिखाई देने लगी है।

शुक्रवार को जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के 53 नए मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 272 लोग कोरोना संक्रमण को मात देते हुए स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की मौत अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। 272 लोगों के डिस्चार्ज कर दिए जाने एवं 53 नए लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की कुल संख्या 672 हो गई है। कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केसों की संख्या में कमी आने से अब जनपद मुजफ्फरनगर के जल्द ही कोरोना कर्फ्यू से मुक्त होने के आसार बन गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी जनपद के कोरोना कफ्र्यू से मुक्ति पाने के लिए एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम होना जरूरी है। शनिवार और रविवार को शासन की गाईडलाइन के अनुसार वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। जिसके चलते इन 2 दिनों में मुजफ्फरनगर जनपद के बाजार वैसे भी बंद रहने थे। शनिवार और रविवार के दो दिनों के भीतर एक्टिव केसों की संख्या में और अधिक कमी आने की उम्मीदें हैं। 2 दिनों के वीकेंड लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम रह जाने पर सोमवार से जनपद को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल जाने की भारी संभावनाएं हैं।

epmty
epmty
Top