खम्बे से टकराई वैगनार- दो मरे- दो गंभीर

खम्बे से टकराई वैगनार- दो मरे- दो गंभीर

मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार जिंदगी पर लगातार जीवन पर भारी पड़ रही है। इसके बावजूद भी वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। होली के मौके पर झूमते-गाते जा रहे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की वैगनार सड़क किनारे खडे खंबे से अनियंत्रित होकर टकरा गई। गंभीर रूप से घायल हुए पांचों पुलिसकर्मियों को एक निजी वाहन की सहायता से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया।

मंगलवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मार्ग पर चार पुलिसकर्मी एक वैगनार कार में सवार होकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार में सवार चार पुलिसकर्मियों में दो बिजनौर और दो मंसूरपुर थाने में तैनात हैं। इसी दौरान तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही वैगनार कार गांव पुरबालियान और सोहजंनी पुलिस चौकी के मध्य अचानक से अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते वह सड़क किनारे खड़े खंभे से जाकर टकरा गई। खंबे से टकराई कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसमें बैठे पांचों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान शाहपुर से चलकर खतौली की तरफ जा रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने जब यह हादसा देखा तो वह तुरंत ही अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और कार के भीतर फंसे पांचों पुलिसकर्मियों को किसी तरह से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि पूर्व सपा जिलाध्यक्ष द्वारा डायल 112 को मामले की जानकारी दी गई। लेकिन जब इंतजार के बाद भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची तो एक निजी गाड़ी को रुकवा कर घायल हुए चारों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर दो पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि तीन अन्य पुलिसकर्मियों की हालत चिंताजनक है। जिनका उपचार किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top