सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल- पुलिस ने 12 घंटे में किये 4 अरेस्ट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल- पुलिस ने 12 घंटे में किये 4 अरेस्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवकों के बाल काटे जाने से सम्बंधित 4 आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने पर सख्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि दिनांक 12.08.2021 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से 2 युवकों के बाल काटे जाना दिखाया गया था। वायरल वीडियो थाना क्षेत्र कैराना का होना बताया गया था। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना और प्रभारी निरीक्षक कैराना को युवकों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिसपर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना कैराना पुलिस द्वारा वीडियो मे बाल काटने की घटना मे लिप्त 04 युवकों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की कार्यवाही की गई।

इसी क्रम मे वायरल वीडियो के संज्ञान मे आने के 12 घंटे के अल्प समय मे 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अकरम चौहान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, मुस्तकीम पुत्र हकीमुदीन निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र समयदीन निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, शहनवाज पुत्र महबूब निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के भी द्वारा अगर कानून हाथ मे लिया जायेगा तो उसके खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी। गुण्डा की कार्यवाही कर जिलाबदर भी किया जायेगा।

epmty
epmty
Top