केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों के साथ की बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में आज विकास भवन सभागार मुजफ्फरनगर में केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी जिसमें प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार , व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग कपिलदेव अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।


प्रदूषण विभाग

सर्व प्रथम उद्यमी संगठन द्वारा प्रदूषण विभाग से सम्बन्धित समस्यओं के निस्तारण हेतु कैम्प आयोजित कराने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर दिनांक 07.12.2019 की तिथि नियत की गयी।

अग्निशमन विभाग


अग्निशमन विभाग द्वारा निर्गत होने वाली एनओसी/स्वीकृतियों/ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु दिनांक 04.12.2019 की तिथि कैम्प लगाने हेतु नियत की गयी। नये फायर स्टेशन की स्थापना के सम्बन्ध में आई0आई0ए0 के पदाधिकारी द्वारा कई विकल्प सुझाये गये जिसमें भूमि की उपलब्धता की व्यवस्था हेतु चर्चा की गयी कि सभी उद्यमी आपसी समन्वय से स्वयं के अशंदान से भी भूमि की व्यवस्था कर सकते है।


विद्युत विभाग

विद्युत विभाग औद्योगिक आस्थान में विकास के लिए शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि से कार्य प्रारम्भ कराने के उपरान्त रोके जाने पर चर्चा हुई जिसमें बताया गया कि सम्बन्धित संस्था को पूर्व में कार्य आंवटित किया गया था जो गुणवत्तापरक न किये जाने के कारण दूसरी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया जिस कारण कार्य अवरूद्ध है। विद्युत सम्बन्धी वहलना चैक के पास व्यैक्युम सर्किट ब्रेकर लगनी है जिस पर केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान द्वारा एम०डी विद्युुत से दूरभाष पर वार्ता की गयी जिसमें उन्होंने 2 दिन में उक्त कार्य कराये जाने की सहमति दी । विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। औद्योगिक इकाईयों में उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की गम्भीर समस्या से ग्रसित आस-पास के ग्रामीणों की परिशानियों को दूर करने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा औद्योगिक संगठनों से अपील की गयी कि इस हेतु आवश्यक समाधान करने पर विचार करें।

वाणिज्य कर विभाग

वाणिज्य कर विभाग से उद्यमियों के जीएसटी रिफण्ड हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उद्योग विभाग द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी)के अन्तर्गत काॅमन फैसिलिटी सेन्टर (सीएफसी0) की स्थापना के सम्बन्ध में टेस्टिंग लैब, व्यैक्युम पैकेजिंग आदि से सम्बन्धित डायग्नाॅस्टिक स्टडी रिपोर्ट सम्बन्धित संस्था आई0एफ0एल0एस0 द्वारा तैयार कर दी गयी हैं जिसकी प्रति मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मा0 मंत्री जी, औद्योगिक संगठन एवं स्वयं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ।

प्रोविडन्ट फण्ड एवं ईएसआई

बैठक में प्रोविडन्ट फण्ड एवं ईएसआई के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर अध्यक्ष द्वारा रोष व्यक्त करते हुए दूरभाष पर उन्हे आगामी शनिवार दिनांक 07.12.2019 को अनिवार्य रूप से व्यक्तिगत रूप में अपनी विभागीय योजनाओं के साथ सम्पर्क करने के निर्देश दिये गये ।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, आलोेक यादव,अपर जिलाधिकारी (प्र0) अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग, डाॅ बनवारीलाल एवं रामेन्द्र कुमार सहायक आयुक्त उद्योग संयुक्त आयुक्त प्रदूषण विपुल कुमार, सहायक श्रम आयुक्त, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग, विद्युत विभाग, कारखाना अधिकनियम के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top