केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, सैकडों लोगों के हुए अल्ट्रासांउड

स्वास्थ्य मेलें में कल होगा हैल्दी बेबी शाॅ का कार्यक्रम

स्वास्थ्य मेंले में दिव्यागों को बैसाखी व बच्चों को चश्मों का हुआ वितरण


मुजफ्फरनगर केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान ने आज जीआईसी मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयेाजित दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य विभिन्न संचारी व गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना, सकारात्मक स्वास्थ्य व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए नवीनतम मास मीडिया, मिड मीडिया क्रियाकलापों के माध्यम से लाभार्थियों को प्रेरित करना, रैफरल विशेषीकृत सेवाओं और नैदानिक सेवाओं सहित शीघ्र निदान बुनियादी स्वास्थ्य परिचर्या सेवाओं के लिए जांच उपलब्ध कराना तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। जिससे वे इन सेवाओं का लाभ ले सकें। केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने स्वास्थ्य मेले में लगाये गये सभी स्टाॅल का निरीक्षण किया और मरीजों से बात भी की। उन्होनें इस स्वास्थ्य मेले के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मेले का आयेाजन साल में दो बार कराया जाये जिससे जनपदवासी लाभान्वित हो सके।


स्वास्थ्य मेले का आयेाजन साल में दो बार कराया जाये : संजीव बालियान


स्वास्थ्य मेंले में मंत्री द्वारा प्राथमिक स्कूल के बच्चों जिनकी आंखों की दृष्टि कमजोर पाई गई उन्हे निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। उन्होने बच्चों का स्वयं चश्में पहनाये। इसके पश्चात उन्होने दिव्यागजनों को बैसाखी का वितरण भी किया।

स्वास्थ्य मेले में कल हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा : सेल्वा कुमारी जे

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमीरियों के जांच के लिए 50 से अधिक स्टाॅल व 100 से अधिक सरकारी चिकित्सक लगाये गये है। उन्होने बताया कि लगाये गये स्टाॅल जिनमें सामान्य औषधि, कुष्ठ रोग नियंत्रण, मातृ स्वास्थ्य, टीबी नियंत्रण, बाल स्वास्थ्य, मलेरिया,प्रतिरक्षण/टीकाकरण,दृष्टिहीनता की रोकथाम, परिवार नियोजन परामर्श, धूम्रपान के बुरे प्रभाव, आईईसी, कैंसर नियंत्रण, ईएनटी0 जांच, व्यक्तिगत/पर्यावरण संबंधी स्वच्छता, दंत जांच, मधुमेह नियंत्रण, हृदय जांच, पुनर्वास, त्वचा, आयुर्वेद, यूनानी, हौम्योपैथी, पोषण हेतु परामर्श, पैथोलाॅजी जांच (मूत्र, शूगर, ब्लड शूगर, आरटीआई/एसटीआई/एड्स,एच0वी0 बलगम अल्ट्रासाउण्ड, ईसीजी आदि।) उन्होने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कल हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा।

स्वास्थ्य मेले में 5 हजार से अधिक नागरिको ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया : पीएस मिश्रा

मुख्य चिकित्साधिकारी पीएस मिश्रा ने बताया कि आज स्वास्थ्य मेले में 5 हजार से अधिक नागरिको ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है। 50 से अधिक नागरिकों ने रक्तदान किया है और सैकडों नागरिकों के अल्ट्रासाउंड कराये गये है।

उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में जनपद के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा भी परामर्श दिया जा रहा है। और रोगियों की जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि डाॅ पंकज जैन, डाॅ एम बी बंसल, डाॅ रविन्द्र जैन,डाॅ पीके गर्ग, डाॅ एस सी गुप्ता, डाॅ बी के गौतम, डाॅ विनोद कुशवाह, डाॅ मोहित गुप्ता, डाॅ मुकेश जैन,डाॅ करण मारवाह, डाॅ अशोक शर्मा तथा मेडिकल काॅलेज बेगराज पुर से डाॅ नुपुर, डाॅ मिनी, डाॅ शिवानी, डाॅ हिमांशु व डाॅ शुभम स्वास्थ्य मेले में अपनी सेवाएं दे रहे है।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी पीएस मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला व पुरूष, अन्य चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित अधिकारीगण व जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी गीतांजलि वर्मा उपस्थित थी

epmty
epmty
Top