केंद्रीय मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण-करी मरीजों से बात

केंद्रीय मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण-करी मरीजों से बात

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की चारों तरफ कहर बरपाती दूसरी लहर को जिले में थामने के लिए सक्रिय हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया और वॉकी टॉकी के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ हासिल कर वापिस लौटे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज शनिवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना। इस दौरान अस्पताल के संबंध में मिल रही लापरवाही बरतने की शिकायतों पर डॉक्टर संजीव बालियान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। अस्पताल में भर्ती कई मरीजों ने डॉक्टर संजीव बालियान को अपनी समस्याएं बताई। बाद में उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ के साथ बैठक करते हुए अस्पताल में मरीजों के सम्मुख आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य कार्य अधिकारी के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु लिंडे कंपनी की सहायता से प्राप्त होने वाले ऑक्सीजन कैप्सूल को मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित किए जाने के संबंध में विस्तृत कार्य नीति बनाई गई। इस दौरान राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा अस्पताल प्रबंधन को कोरोना वार्ड में डॉक्टरों की नियमित विजिट को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



epmty
epmty
Top