केंद्रीय मंत्री ने सीएम से मांगा मैडिकल में ऑक्सीजन प्लांट

केंद्रीय मंत्री ने सीएम से मांगा मैडिकल में ऑक्सीजन प्लांट

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच नियमित रूप से आवश्यक वस्तुओं, जरूरी दवाइयों एवं ऑक्सीजन आदि की समुचित व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार व बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक रणनीति पर विचार विमर्श किया।

शुक्रवार को शहर के मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य विकास मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार एवं बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ बैठक करते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक रणनीति तैयार की। इस दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं के अलावा जरूरी दवाइयों व ऑक्सीजन आदि की समुचित व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक के मध्य से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित करते हुए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की पूर्ति के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अनुरोध किया गया।

गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चलते हुए लोगों को बड़ी संख्या में अपनी चपेट में ले रही है। जिसके चलते लोगों को कोरोना के इलाज की दवाइयों के साथ-साथ ऑक्सीजन प्राप्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उधर बाजारों में जमाखोरों ने आवश्यक वस्तुओं की गोदाम बंदी शुरू करते हुए बाजार में इनके दामों पर नियंत्रण रखते हुए उछाला लाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते हैं बीते दिनों तक सामान्य दामों पर मिलने वाली चीजों के लोगों को अब अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।





epmty
epmty
Top