मिशन शक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर छात्राओं ने किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर छात्राओं ने किया जागरूक

बुढाना। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोंगिता में विजेता रही छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छा़त्राओं ने रैली निकालकर महिलाओं व लडकियों को महिला अधिकारों व सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया।


शनिवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुढाना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओं -बेटी पढाओ, कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना, आपातकालीन हेल्पलाईन नम्बर 112, एम्बुलेन्स सेवा 102, 108, चाईल्डलाईन 1098, सीएम हेल्पलाईन 1076, वुमेन हेल्पलाईन 181, वुमेन पावर लाईन 1090 आदि के प्रचार- प्रसार हेतु एक कार्यशाला व जनजागरूकता रैली का आयेाजन किया गया। रैली का अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी व विनय गौतम पुलिस उपाधीक्षक बुढाना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। जनजागरूता रैली कांधला रोड से होते हुए तहसील के सामने से होकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। जनजागरूकता रैली में पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार नगर में डा0 राजीव कुमार, ब्राॅण्ड एम्बेसडर एवं मिशन शक्ति चैम्पियन की अगुवाई में किया गया। कार्यशाला में डॉ. राजीव कुमार द्वारा छात्राओं से मिशन शक्ति व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन के विषय में प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाली छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया एवम सभी छात्राओं को सम्बन्धित हैंडबिल, पम्फलेट व स्टिकर वितरित किये गए।

कार्यक्रम में शिवराज सिंह सदस्य आई एन ओ, स्वीटी रानी, रश्मि रानी वार्डन एवम शिक्षिका पूनम शर्मा, मोनिका चौधरी , प्रियंका रानी, सविता स्वामी, अमित व रमेश शामिल रहे।

epmty
epmty
Top