व्यापारियों ने ईओं का अभिनंदन कर ज्ञापन सौंपा

व्यापारियों ने ईओं का अभिनंदन कर ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। व्यापरियों ने पालिका की नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी का अभिनंदन कर पालिका के किरायेदार दुकानदारों की समस्याओं से सम्बंधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए उल्लेखित समस्याओं के निराकरण की मांग की।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को टाऊनहाल पहुंचकर जिलाधिकारी द्वारा नगरपलिका परिषद की नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी आईएएस अमृतपाल कौर से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट करते हुए उनका अभिनंदन कर पदभार संभालने की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान व्यापारियों ने पालिका की 509 दुकानों एवं 17 मार्किटों के दुकानदारों की किरायेदारी, सिगमी किरायेदार व वारिसान सम्बंधित लम्बित मामलों की बाबत ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि दुकानदारों द्वारा बाजार बंद, धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन के उपरांत मंडलायुक्त द्वारा पालिका के प्रस्ताव संख्या 133 के आधार पर लगभग एक वर्ष पूर्व किये गये व्यापारियों के मामलों के निस्तारण के आदेशों को अभी तक अमल में नही लाया गया है। शहर में रूड़की रोड़ व रूड़की चुंगी के आस-पास की सड़की टूटी हुई है। जहां पर हो रही दुर्घटनाओं में अनेक लोग चोटिल हो रहे है।

प्रत्येक माह होने वाली वैण्डिंग कमेटी की बैठक पिछले चार माह से नही हुई है। नगर में कूड़ा-करकट के लिये पालिका द्वारा बनवाये गये ज्यादातर ड़लावघर क्षतिग्रस्त हो चुके है। शहर के अंदर अनेक डेरिया पशुपालन कर दूध बेच रही है। डेरियों में बंधे पशुओं के गोबर को नालियों में बहाने से पानी का बहाव बंद हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के अनेक नालें बंद है, जिसमें पानी का बहाव न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी से समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में कृष्णगोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, सरदार बलविंद्रर सिंह, पवन वर्मा, भूरा कुरैशी, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, विजय कुच्छल, जयइन्द्रप्रकाश, विरेन्द्र अरोरा, भानूप्रताप, शिशुकांत गर्ग, राजेन्द्र, महेन्द्र, सतीश, संजीव संगम, जसप्रीत सिंह, विजय मदान, विजय तनेजा, सुनीता तनेजा, सुशील, चैधरी ओमवीर व अरविंद बख्शी आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर

epmty
epmty
Top