जैन मंदिर में घुसे चोर-मूर्ति व छत्र चोरी-मंत्री ने किया निरीक्षण

जैन मंदिर में घुसे चोर-मूर्ति व छत्र चोरी-मंत्री ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। वीकेंड और रात्रि कर्फ्यू लगा होने के बावजूद तमाम चौकसी और सुरक्षा को धत्ता बताते हुए चोर श्री दिगंबर पंचायती जैन मंदिर तक जा पहुंचे और भीतर घुसकर मूर्तियां व छत्र आदि कीमती सामान चोरी कर सनसनी फैला दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए घटना के खुलासे की निर्देश दिए।




शहर के मेरठ रोड पर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अंबा विहार में घनी आबादी के बीच स्थित प्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में घुसे बदमाशों ने चोरी कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को उजागर कर दिया। बीती रात किसी समय खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर मंदिर में रखी 4 मूर्तियां और छत्र व अन्य कीमती सामान चोरी करते हुए आराम के साथ फरार हो गये। जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का सोमवार की सवेरे उस समय पता चला जब रोजाना की तरह पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे। जहां मंदिर का सभी सामान अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा था और मंदिर में भगवान की मूर्तियां और छत्र गायब थे। चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों में भी रोष फैल गया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अलावा जैन समाज व अन्य समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और चोरी की वारदात पर गहरा रोष जताया। उधर मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों के सुराग जुटाने की कोशिश की। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो उनमें एक चोर मंदिर में लगा छत्र उतारता हुआ दिखाई दे रहा है। जैन मंदिर में चोरी हो जाने की वारदात की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल के सीखचों के पीछे भेजा जाए। उधर बताया जा रहा है कि अंबा बिहार स्थित श्री दिगंबर पंचायती जैन मंदिर में इससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। जिसके चलते जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

epmty
epmty
Top