बंदियों ने उठाया खेलकूद का लुत्फ

बंदियों ने उठाया खेलकूद का लुत्फ

मुजफ्फरनगर। बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इसी दिन होली के लिए बसंत रखा जाता है। बसंत पतझड़ समाप्त होकर हरियाली के आगमन का सूचक है। इसी पावन मौके पर जेल में बंद बंदियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका बंदियों ने पूरा लुत्फ उठाया।

बसंत पंचमी की पावन बेला पर जिला कारागार में निरूद्ध कैदियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कैदियों ने इनका लुत्फ उठाया और बसंत पंचमी के पर्व की खुशियों को एक-दूसरे के साथ बांटा। कैदियों के बीच हुई कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में कर्मा पुत्र अजीत प्रथम, प्रवीण पुत्र रणजीत सिंह द्वितीय रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, शाहिद व राशिद द्वितीय रहे। लूडो प्रतियोगिता में रोहित प्रथम, मुम्तयाज द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में मोहित प्रथम, जितेन्द्र द्वितीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में संदीप प्रथम, मोहित द्वितीय रहे। इसके अलावा किशोर बंदियों के बीच पी.टी. कराई गई। प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बंदियों को जेल अधीक्षक अरूण कुमार सक्सैना द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. चन्द्रगुप्ता, जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top