घरेलु कलह का कहर- एक ने लगाई फांसी दूसरे ने मारी गोली

घरेलु कलह का कहर- एक ने लगाई फांसी दूसरे ने मारी गोली

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर में आज एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर जबकि दूसरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु गौरव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहल्ला गांधी नगर निवासी कन्हैया के 38 वर्षीय पुत्र निखिल उर्फ़ बन्टी ने चमंचे से खुद को तमंचे से गोली मार ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। परिजनों के अनुसार युवक काफी समय से तनाव में था और इसी कारण उन्हें यह कदम उठाया।

उन्होंने बताया कि नई मंडी कोतवाली इलाके के कुकड़ा में सोमवार को दिन निकलते ही 26 वर्षीय दीपक ने अपनी बुआ के घर फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया सिखेडा निवासी दीपक अपनी बुआ के घर आया हुआ था। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस छानबीन कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top