ऋषिकेश में डूबे कारोबारी का शव बैराज पर मिला-परिवार में मचा कोहराम

ऋषिकेश में डूबे कारोबारी का शव बैराज पर मिला-परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर। ऋषिकेश में नहाते समय गंगा नदी में अपने दो अन्य साथियों के साथ समाये दवा कारोबारी का शव बिजनौर गंगा बैराज पर मिल जाने के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में गंगा से बाहर निकाले गए शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर स्थित संतोष विहार कॉलोनी में रहने वाले और शहर के जिला परिषद बाजार में केशव ड्रग्स के नाम से दुकान करने वाला दवा कारोबारी आदित्य देव पुत्र स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश जांगिड़ 10 जुलाई दिन शनिवार को जिला परिषद बाजार में दवा का कारोबार करने वाले बृज फार्मा फर्म के स्वामी दीपक शर्मा और राजीव शर्मा तथा अन्य दो मित्रों के साथ ऋषिकेश में गंगा नहाने के लिए गया था। जिला परिषद बाजार में केशव ड्रग्स के नाम से दवाईयों की दुकान चलाने वाला आदित्य देव ब्रज फार्मा के स्वामी दीपक शर्मा और राजीव शर्मा के साथ गंगा नदी में नहाते समय पानी के भीतर समा गया था। मौके पर हुए शोर-शराबे और चीख-पुकार की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंची ऋषिकेश पुलिस ने जल पुलिस की सहायता से दीपक शर्मा और राजीव शर्मा के शव खोजबीन शुरू करते हुए उसी दिन निकलवा लिए थे। लेकिन आदित्य देव का कोई पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार को गंगा नदी में पीछे से बहकर बिजनौर स्थित गंगा बैराज पर पहुंचे शव को जब सिंचाई कर्मियों ने निकाला तो शव की पहचान आदित्य देव के रूप में हुई। जिसके चलते गंगा बैराज स्थित पुलिस चैकी कर्मियों ने मामले की जानकारी मुजफ्फरनगर पुलिस को दी। पुलिस ने यह बात आदित्य देव के परिजनों को बताई। जिसके चलते परिजन तुरंत ही बिजनौर स्थित गंगा बैराज पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में आदित्य देव का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top