लगा नो एंट्री का बोर्ड-लिखा सब याद रखा जायेगा

मुजफ्फरनगर। राजधानी दिल्ली में नये कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की मांग को लेकर लगभग पिछले करीब तीन माह से लगातार चल रहे किसान आंदोलन का अभी तक समाधान ना हो से मुजफ्फरनगर के लोगों में भाजपा के प्रति पनप रहा आक्रोश अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। मुजफ्फरनगर तथा शामली जिले के कईं गांवों में भाजपा नेताओं के लिये नो एन्ट्री के बोर्ड लगने के बाद अब शहर से सटे सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव मुस्ताफाबाद पचेंडा में भी भाजपा नेताओं की नो एन्ट्री का बोर्ड लगने की खबरें मिल रही हैं। गांव में लगाये गये बोर्ड पर लिखा गया है सब याद रखा जाएगा।
नये कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बाॅर्डर पर किसानों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का लगभग तीन माह बाद भी समाधान ना हो पाने के साईड इफेक्ट लगातार सामने आ रहे है। अपनों को जाडे-पाले और बरसात में धरना प्रदर्शन करते हुए देख लोगों में अब इस कदर रोष पनपने लगा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने अब भाजपा नेताओं से मुख मोडना शुरू कर दिया है। इसी का परिणाम रही कि बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव पचैण्डा गांव के युवाओं ने इकट्ठा होकर गांव में सब याद रखा जाएगा शब्द लिखे होर्डिंग बोर्ड एवं फोटो लगाकर जगह जगह लगा दिये है। ग्रामीण भाजपा नेताओं को गांव में नहीं घुसने देने की चेतावनी दे रहे है।