तावली का बाॅडी बिल्डर जायेगा स्पेन, ओलंपिया में चयन

मुजफ्फरनगर। 75 किलो बाॅडी बिल्डिंग में दो बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे तावली निवासी मौहम्मद सऊद बालियान का स्पेन में होने वाले ओलंपिया के लिए चयन हुआ है। यह मुजफ्फरनगर के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
मुजफ्फरनगर के गांव तावली निवासी मौहम्मद सऊद का बाॅडी बिल्डिंग में अपना अलग ही नाम है। वे दो बार वल्र्ड चैम्पियन रह चुके हैं। आईएफबीबी प्रो लीग स्पेन यूनिवर्सल फिटनेस कम्पनी एसएल के सीईओ ने मौहम्मद सऊद को इन्वीटेशन भेजा है। पत्र में कंपनी के सीईओ ने लिखा है कि यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि आपको मिस्टर ओलंपिया अमेचर स्पेन शो के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
आईएफए आपका इस शो में स्वागत करती है। हमें अत्याधिक प्रसन्नता होगी कि आप अपनी उपस्थिति शो में दर्ज करायेंगे। कंपनी द्वारा मौ. सऊद की हवाई यात्रा, और होटल के खर्च का प्रबंध किया जायेगा। यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है कि तावली के बाॅडी बिल्डर को स्पेन में आमंत्रित किया गया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग