सैय्यद हसन ने की अपील- रखें इन बातों का ध्यान

सैय्यद हसन ने की अपील- रखें इन बातों का ध्यान

मुजफ्फरनगर। जनपद के ग्राम बागोंवाली प्रधान पति सैय्यद हसन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कल त्यौहार है, खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि हदीस शरीफ में मोमिन की तारीफ यह की गई है कि इससे किसी को तकलीफ ना हा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस काल में कहीं भी 50 से ज्यादा लोग इकट्ठें न हो।


ग्राम प्रधान पति सैय्यद हसन ने अपील करते हुए कहा है कि कल ईद उल अजहा का दिन है जो हमारे लिये खुशी का दिन है, लेकिन हमारी ईद और खुशी अपने अंदर इबादत का पहलू रखती है जिस का तफसीली बयान हम अपनी किताबों में पढ़ते और सुनते हैं। इस लिये हमें ईद और खुशी उसी तरह मनाने की कोशिश करनी चाहिये कि उस से इबादत का पहलू नुमाया हो, ऐसा ना हो कि खुशी में हद से तजावुज कर जाएं और हमारी जात से किसी को तकलीफ पहुंच जाए। तकलीफ पहुंचाना इस्लाम में हराम है। हदीस शरीफ में मोमिन की तारीफ यह की गई है कि इससे किसी को तकलीफ ना होः (इन्सान तो इन्सान जानवर को भी तकलीफ पहुंचाना हराम है), और जबकि मुल्क की सूरते हाल कोरोना की वजह से अच्छी नहीं है, लिहाजा हमें और ज्यादा मोहतात रहने और फूंक फूंक कर कदम रखने की जरूरत है। इस मौके पर दर्ज जेल उमूर का ख्याल रखा जाए।


(1) इस मौके पर हमारे कुछ नौजवान जानवर को जिबह करने के दौरान उनकी वीडियो बनाते हैं और फिर उसको शेयर करते हैं जो शरअन भी नाजाइज है और हुकूमत की तरफ से भी इसपर रोक है, खुद इससे बचें, अगर किसी ने वीडियो बनाली हो तो फौरन उसको डीलिट कर दें।

(2) जानवर जिबह करने से पहले गड्ढा बनालें ताकि खून उसमें जमा हो जाऐ नालियों में ना बहे।

(3) जानवर की ओझ, फुजलात और इस्तमाल में ना आने वाले दीगर अज्जा किसी गढ़े में दफन कर दें, उनको फेंकना, उनकी बे हुरमती है, नीज उससे पैदा होने वाली बदबू गुजरने वालों के लिये तकलीफ का सबब बनती है और सफाई सुथराई जो हमारी तालीम का हिस्सा है उस के भी खिलाफ है। इस मौके पर खासतौर से सफाई सुथराई का ख्याल रखें।

(4) फुजलात इधर उधर ना डालें, ग्राम प्रधान की तरफ से उस के लिये ट्रेक्टर ट्राली का इन्तजाम है, उस में फुजलात डालदें वह जंगल में डलवा देंगें।

(5) ईद उल अजहा की नमाज कोविड-19 को ध्यान में रखते हुऐ केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाईन के मुताबिक नमाज अदा करें। 50 से ज्यादा आदमी एक जगह इकट्ठे ना हों और इस महामारी से बचने के लिये सरकार का सहयोग करें।



epmty
epmty
Top