मनीष चौधरी को सभी संगठनों की ओर से भेंट की गई तलवार

मनीष चौधरी को सभी संगठनों की ओर से भेंट की गई तलवार

मुजफ्फरनगर। हिंदू हितों की रक्षा, राष्ट्र भक्ति, बहन बेटियों का सम्मान करते आज हिन्दू महासंघ का शपथ समारोह वाटिका रेस्टोरेंट ओमेगा होटल के सामने रेलवे रोड में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. संजीव बालियान व कपिलदेव अग्रवाल को हिंदू एकता के प्रतीक पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर हिंदुत्व की रक्षा का भार सर्वसम्मति से सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल कुमार गर्ग टीटू ने की व संचालन संयोजक सुरेंद्र मित्तल ने किया।

मंच पर प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, संयोजक बिट्टू सिखेडा शिवसेना, पवन सिंघल भारत रक्षा मंच, प्रवीण जैन हिंदू शक्ति संगठन, वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, पं. बृज बिहारी अत्री आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंत्री डा. संजीव बालियान ने हिन्दू महासंघ के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 27 हिंदू संगठनों का एक प्लेटफार्म आना गौरव की बात है। उन्होंने हिंदू महासंघ को हिंदू एकता के लिए कार्य करने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने कहा कि हिंदू हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हिंदू महासंघ का गठन कर सराहनीय काम किया गया है। हिंदू महासंघ को इस संघर्ष में उनकी तरफ से हर संभव सहायता देने का वादा किया है। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आगे के संघर्ष के लिए सभी संगठनों की ओर से एक तलवार भेंट की गई। सभी संगठनों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में एक स्वर में जयश्री राम का नारा लगाते हुए उदघोष किया। बहन बेटियाँ के सम्मान की सुरक्षा के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा और धरातल पर रहकर देशद्रोही को ललकारा जाएगा। इस मौके पर पंडित रामानुज दूबे, चमनलाल कुक्की, नवीन कश्यप, शालू सैनी, ओमप्रकाश मिश्रा, मनीष चौधरी गोलू, कशिश गोयल, कुलदीप गोस्वामी, जल सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top