'आप' की सरकार बनी, तो यूपी में लागू होगी स्वामीनाथन की रिपोर्ट

आप की सरकार बनी, तो यूपी में लागू होगी स्वामीनाथन की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जायेगी।

आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ द्वारा गांव चांदपुर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी मौजूद रहे। महेश त्यागी ने दिल्ली मॉडल का जिक्र करते हुए माॅडल की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान मुजफ्फरनगर की किसान प्रकोष्ठ की टीम का गठन किया गया, जिसमें चांदपुर निवासी जयवीर ठाकरान को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व अमरदीप काकरान को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। सैकड़ो लोगों ने इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आती है, तो उत्तर प्रदेश में स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया जायेगा। जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। जय वीर ठाकरान ने कहा कि वह पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल बहुत अधिक आ रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश का किसान त्रस्त है। किसान चौपाल की अध्यक्षता सूरजपाल अमीन व संचालन कमल वशिष्ठ ने किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी, जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन, जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी, हरपाल सिंह, डॉक्टर मुसर्रत नबी, डॉक्टर सचिन, सिताब त्यागी, सतेंद्र मान, डॉ. अमित गोलियान, सोहन पाल सिंह, प्रवीण बालियान, प्रवेश कुमार एडवोकेट, सचिन कुमार, मनदीप, प्रिंस आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top