युवाओं के प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद- अलीम

मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महानगर समाजवादी द्वारा आयोजित किये गये युवा घेरा कार्यक्रम में युवाओं को स्वामी जी के त्याग और नीतियों की जानकारी देते उनके आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को महानगर समाजवादी पार्टी की ओर से शहर के एसडी काॅलेज में युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई।

महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अलीम सिददीकी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग की प्रतिमूर्ति स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं के उत्थान के लिए चिंतित रहते थे। युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वामी जी हमेशा कहते थे कि उठो, जागो, प्रयत्न करो और उस समय तक ना रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये। उनका कहना था कि ज्ञान स्वयंमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका अविष्कार करता है। जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक स्वीकार करो और निर्भीक होकर लोगो से कहो। सत्य से किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर बिल्कुल भी ध्यान मत दो। दुर्बलता मनुष्य के पतन का कारण है। उसको किसी भी बात का कभी श्रेय मत दो।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक छात्र सभा के अनिरुद्ध बालियान, अनमोल धीमान, विशाल कश्यप, टीटू रमन पाल नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,जॉनी अरोरा आदि रहे।