मिली कामयाबी-मोबाईल लूटकर भागे तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। सड़क पर बातें करते हुए जा रहे युवक से चाकुओं की नोंक पर मोबाइल लूट कर भागे बाइक सवार तीन लुटेरों को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से युवक से लूटा हुआ मोबाइल, 3 चाकू और स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी कर लुटेरों को जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला आनंदपुरी निवासी युवक अंकुश पुत्र प्रेमपाल सड़क पर मोबाइल से बात करता हुआ जा रहा था इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरे चाकुओं से आतंकित करते हुए उसका मोबाइल लौटकर भाग खड़े हुए। दिन दहाडे और सरे बाजार हुई मोबाईल लूट की वारदात से मौके पर मचे हड़कंप के बीच सिविल लाईन पुलिस मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची। पीड़ित व अन्य लोगों से लुटेरों का हुलिया और पहचान आदि पूछ कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने तत्काल भाग दौड़ करते हुए मोक्ष धाम के सामने चक्कर वाली सड़क के समीप बाइक सवार तीनों लुटेरों को घेरा बंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम हुसैनिया मदरसे के पास मदीना कॉलोनी निवासी सुहैल पुत्र मोहम्मद रईस व शाहरुख पुत्र नसीम त्यागी तथा महमूद नगर निवासी शारिक पुत्र वकील सलमानी बताएं। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से अंकुश से लूटा मोबाइल, तीन चाकू और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। लुटेरों को गिरफ्तार करके थाने लेकर आई पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया है।