बोले सुभाष चौहान- दवा कारोबारियों को कोरोना इलाज में मिले प्राथमिकता

बोले सुभाष चौहान- दवा कारोबारियों को कोरोना इलाज में मिले प्राथमिकता

मुजफ्फरनगर। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दवा कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया है।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा है कि प्रदेश के समस्त दवा कारोबारी कोरोना काल में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए सदा अपनी जान पर खेलकर इस वैश्विक महामारी में भी दिन-रात दवाइयों की आपूर्ति करने में लगे हुए हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में भी पूरी तरह से समर्पित भाव के साथ सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक काम करते हुए दवा व्यापारियों ने दवाइयों की आपूर्ति मरीजों तक पहुंचाने का बीड़ा उठा रखा है।

उन्होंने कहा है कि दवा व्यापारी हमेशा से ही मरीजों के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। कोरोना काल की पहली लहर के दौरान भी दवा कारोबारियों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। इसलिए कोरोना काल में सभी दवा कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन व अन्य इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमारे जो दवा व्यापारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हमें और अपने परिवारजनों को छोड़कर चले गए हैं उनके परिजनों को सहायता के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष से कुछ आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने मुख्यमंत्री से आशा जताई है कि वे जनपद के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दवा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज की सुविधा दिलाने का काम करेंगे।

epmty
epmty
Top