राज्य मन्त्री कपिलदेव ने अधिशासी अभियंता को सड़कों पर गड्ढों को लेकर लगाई फटकार

राज्य मन्त्री कपिलदेव ने अधिशासी अभियंता को सड़कों पर गड्ढों को लेकर लगाई फटकार

मुजफ्फरनगर राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को रूडकी रोड पर गड्ढों को लेकर फटकार लगाई और इस सडक को तत्काल गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर के रूडकी रोड की स्थिति बेहद खराब हो गई है,जगह-जगह से सडक टूटी पडी है। जरा सी बारिश होते ही सडक जलमग्न हो जाती है । जिससे आस-पास के लोगों और इस सड़क से होकर जाने वालो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

आज उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गड्ढों में तब्दील रूडकी रोड का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एसपी सिंह को मौके पर बुलाकर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए इस सडक को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिये।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के मूल-मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास' को आगे बढाते हुए सरकार जनहित के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी कडी में आज लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु लोक निर्माण विभाग की 2250 करोड़ रु. की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास तथा लोकार्पण किया जिसमें 300 करोड़ की लागत के मुजफ्फरनगर से बड़ौत मार्ग का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राकेश कंसल, नमीष चंदेल, आर.के. त्यागी आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top