SSP अभिषेक यादव - विवेचकों को ट्रेंड करने के लिए खुला जिला प्रशिक्षण केंद्र

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने अपनी कार्यशैली के मुताबिक इस बार फिर मुजफ्फरनगर में पुलिस के लिए नया प्रयोग शुरू किया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस की विवेचना में गुणवत्ता लाने के लिए मुजफ्फरनगर में विवेचको को ट्रेंड करने के लिए जिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है। आज मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने इस जिला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि कई बार विवेचना में लापरवाही के कारण अपराधी कोर्ट से छूट जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है। क्या है उनका ज़िला प्रशिक्षण पढ़ते है।

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु व विवेचको की दक्षता व कार्यकुशलता को बेहतर करने हेतु आज जिला प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। जनपद स्तर पर एक स्वचालित प्रशिक्षण केन्द्र, जिसमे समर्पित कर्मी व स्टाफ होगा, जो निरन्तर वर्षभर विवेचनाओं, फोरेंसिंक, साईबर क्राईम, सर्विलान्स व यू0पी- 112 पर प्रशिक्षण सत्र चलायेगा। इसमें निरीक्षक एंव उपनिरीक्षक स्तर के आंतरिक प्रशिक्षक व अतिथि प्रवक्ता व दक्ष विशेषज्ञ प्रशिक्षण सत्र में वक्ता होगें। वस्तुनिष्ठ व व्यवहारिक प्रशिक्षण माड्यूल जिसमें प्रतिभागियों की प्री व पोस्ट मूल्यांकन टेस्ट है। प्रत्येक प्रतिभागी को डेस्कटाॅप व अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की उपलब्धता, जिससें साईबर क्राईम व सर्विलान्स प्रशिक्षण सत्र में अनुभव प्राप्त कर सकें। यू0पी0 112 में उपलब्ध डेटा के आधार पर एनालिसिस व क्राईम मैपिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विवेचना का मूल्यांकन एंव समीक्षा कक्ष विवेचनाओं की गुणवत्ता की प्रभावी समीक्षा हेतु जिला प्रशिक्षण केन्द्र के साथ विवेचना समीक्षा कक्ष की स्थापना की गयी है। प्रत्येक प्रतिभागी जो जिला प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतिभाग करें, अनिवार्य होगा कि वह अपनी एक विवेचना प्रशिक्षण सत्र में लाए। प्रशिक्षण के दौरान विवेचना समीक्षा कक्ष में अलग से टीम द्वारा चैक लिस्ट के आधार पर 20 विवेचनाओं की समीक्षा की जायेगी। प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति पर विवेचको को विवेचना का व्यवसायिक मूल्यांकन कर कर्मिया बताई जायेगी, जिससे विवेचना समाप्त होने से पूर्व उन्हे ठीक कर सकें। इस प्रकार प्रत्येक शिक्षण सत्र में 20 विवेचनाओं की पेशेवर गुणवत्ता जाॅच सुनिश्चित की जायेगी। विवेचना समीक्षा कक्ष एक शिक्षण केन्द्र के रूप में भी काम करेगा व राजपत्रित अधिकारियों व उनके कार्यालय के स्टाफ को विवेचना की समीक्षा के लिए प्रशिक्षित करेगा। जिसमें क्षेत्राधिकारी कार्यालय के स्टाफ को विवेचनाओं की जाॅच हेतु प्रशिक्षत किया जा रहा है, ताकि इन विवेचनाओं की समीक्षा हो सके तथा बाद में भी प्रत्येक श्रेणी की विवेचनाओं की जाॅच क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हो सके। जिला प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के 400 से अधिक उपनिरीक्षक व निरीक्षक विभिन्न श्रेणियों में प्रशिक्षित होगें व प्रत्येक अधिकारी प्रति वर्ष कम से कम 6 बार प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।

epmty
epmty
Top