सपा की अनुशासन समिति गठित-देगी जिला अध्यक्ष को रिपोर्ट

सपा की अनुशासन समिति गठित-देगी जिला अध्यक्ष को रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। हाईकमान के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासन बनाए रखने व सोशल मीडिया समेत अन्य गतिविधियों में कार्यकर्ताओं को अनुशासन बद्ध रखने के लिए पार्टी की अनुशासन समिति गठित की गई है जो किसी भी मामले की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला अध्यक्ष को सौपेगी जो इन रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए अनुशासन हीनता करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करेंगे।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के हाईकमान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में अनुशासन बनाए रखने व सोशल मीडिया समेत अन्य गतिविधियों में कार्यकर्ताओं को अनुशासनबद्ध रखने के उददेश्य को लेकर पार्टी की जिला अनुशासन समिति गठित की गई है। हाईकमान के निर्देश पर गठित की गई अनुशासन समिति पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के आचरण पर नजदीकी नजर रखते हुए उनमें अनुशासन कायम करने के प्रयास करेगी। किसी भी तरह की अनुशासनहीनता की शिकायत मिलने पर समिति द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। तहकीकात करने के बाद पार्टी की अनुशासन समिति संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समाजवादी पार्टी की जिला अनुशासन समिति का अध्यक्ष पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी को बनाया गया है। जिला उपाध्यक्ष असद पाशा समिति के संयोजक तथा पूर्व विधायक अनिल कुमार, खतौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान और जिला सचिव सुशील त्यागी अनुशासन समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

epmty
epmty
Top