सपा ने चलाया अभियान- गांव जाकर करेगी किसानों को जागरूक

सपा ने चलाया अभियान- गांव जाकर करेगी किसानों को जागरूक

मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन में अपनी भूमिका निभाने के लिये समाजवादी पार्टी अभियान चलाकर किसानों के बीच गांव दर गांव पहुंचेगी और कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनाई जा रही गलत नीतियों के सम्बंध में प्रचार-प्रसार करेंगी। सपा ने यह रणनीति आज जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में बनाते हुए आंदोलन के लिये बार्डर पर जमा किसानों के लिये खाद्यान्न साम्रगी जुटाने के सम्बंध में भी गंभीरता के साथ चर्चा की।

सपा के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर शनिवार को आयोजित की गई मासिक बैठक में किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर गम्भीरता के साथ चर्चा की गई। जिया चौधरी के संचालन में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने पार्टी का एजेंडा कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा पिछले दिनों लाये गये तीन कृषि बिलों का वापस कराने की मांग करते हुए देश का किसान राजधानी दिल्ली के बाॅर्डरों पर डटा हुआ है। किसानों के आंदोलन को 10 दिन हो चुके है। लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से इसके समाधान की बाबत कोई सकारात्मक निर्णय अभी तक नही लिया गया है। आंदोलन के पहले दिन से ही सपा मांगों का समर्थन करते हुए किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को गति देने के लिये पार्टी प्रदेशभर में गांव दर गांव अभियान चलाकर किसानों को उनके हकों के प्रति जागरूक करेगी।


जनपद मुजफ्फरनगर में 7 दिसम्बर से पार्टी के अभियान की शुरूआत की जा रही हैं जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता किसानों के बीच गांव दर गांव जाकर कृषि बिलों के नुकसान की जानकारी देते हुए भाजपा सरकारों के किसान विरोधी निर्णयों के प्रति जागरूक करेंगे। सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने बताया कि जिला मुख्यालय से 7 दिसम्बर को इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। जिला कार्यालय पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को जुलूस के रूप में गांव देहात की तरफ रवाना किया जायेगा। कार्यकर्ता सहावली, बिलासपुर, भिक्की, शेरनगर, सिखेड़ा और बीबीपुर आदि गांवों में जाकर किसानों के साथ मुलाकात कर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेंगे। जिसमें आंदोलन के प्रति किसानों के बीच जनजागरण किया जायेगा। बैठक का संचालन कर रहे जिया चौधरी ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन में दिल्ली बाॅर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की सहायता के लिये मुजफ्फरनगर का सपा संगठन भी आगे आ रहा है। खतौली इकाई द्वारा 8 दिसम्बर को किसानों के लिये खाद्यान्न साम्रगी बाॅर्डर की तरफ रवाना की जायेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि किसान आंदोलन में अपनी सहयोगी भूमिका निभाते हुए उसकी सफलता के लिये काम करें।

बैठक में अलीम सिद्दीकी और गौरव स्वरूप के अलावा पूर्व मंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, चंदन सिंह चौहान, जिया चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती, शौकत अंसारी, शमशेर मलिक, राशिद मलिक, जिला प्रवक्ता साजिद हसन, जनार्दन विश्वकर्मा, शलभ गुप्ता, नासिर राणा, सोमपाल भाटी, बुढ़ाना प्रमुख बबलू, इरशाद गुर्जर और इरशाद जाट आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top