समाज सेवी अविनाश त्यागी ने किया गरीब कैदियों को कम्बल बांटने का पुनीत कार्य
मुजफ्फरनगर । किसान मोर्चा भाजपा मुजफ्फरनगर के जिला मंत्री और प्रमुख समाज सेवी अविनाश त्यागी फलौदा वालों ने हर वर्ष की भांति आज ज़िला कारागार मुजफ्फरनगर में गरीब कैदियों को कम्बल वितरण का पुनीत कार्य किया।
मेरा प्रयास रहता है कि हम उस व्यक्ति तक पहुंचे जो जीवन को गरीबी से गुजार रहा हैं
वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी अविनाश त्यागी ने बताया कि मैं हमेशा गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता करता रहता हूं मेरा प्रयास रहता है कि हम उस व्यक्ति तक पहुंचे जो जीवन को गरीबी से गुजार रहा हैं,इस लक्ष्य के तहत हमने कैदियों को कंबल वितरित किये, ताकि उन्हे ठंड के मौसम में किसी तरह की कठिनाई ना हो सके,जो व्यक्ति किसी दोष के कारण से जेल में बंद है वह अपने पाप की क्षमा मांगे और जेल से निकलने के बाद उत्पीड़ित और उसके परिवार वालों के साथ सहानुभूति करके अपना पश्चाताप करें। जो यहां निर्दोष हैं, वे धैर्य रखें भगवान उनकी सहायता करेगा।
पुनीत कार्य की सराहना
मुजफ्फरनगर कारागार के जेल अधीक्षक अरूण सक्सेना ने अविनाश त्यागी के पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानवता के लिए किया गया हर काम न सिर्फ इंसान को खुश करता है, बल्कि भगवान भी उससे खुश रहता है।
इस अवसर पर आर पी शर्मा ,विपिन त्यागी, टोनी शर्मा, रंजीत त्यागी महत्वपूर्ण सहयोग रहा तथा जेल अधीक्षक अरूण सक्सेना, जेलर और सभी डिप्टी जेलर, सिपाही व लम्बरदारो का भी पूर्ण सहयोग रहा।
अंत में वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी अविनाश त्यागी ने सब के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।