बोले सुभाष चौहान- रेमडेसीविर के कालाबाजारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

बोले सुभाष चौहान- रेमडेसीविर के कालाबाजारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण में आवश्यक रेमडेसीविर समेत अन्य दवाओं की कालाबाजारी और तस्करी करने या करवाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

बुधवार को मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान द्वारा प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि समूचे देश के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रूप में आई महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है। इसके उपचार में मुफीद रेमडेसीविर इंजेक्शन जैसी कुछ आवश्यक दवाओं की मरीज को जरूरत रहती है। रेमडेसीविर समेत कोरोना की अन्य आवश्यक दवाओं की आपूर्ति की संपूर्ण देखरेख के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के वैभव बब्बर को पश्चिमी क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। सुभाष चौहान ने कहा है कि मेरे पास मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन एवं तीमारदारों के फोन आ रहे हैं। मैं समय-समय पर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए वैभव बब्बर के मोबाइल संख्या 98180 76969 पर लगातार संपर्क करते हुए उन्हे व्हाट्सएप से मैसेज भी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरी 3 दिन पूर्व पश्चिम क्षेत्र प्रभारी वैभव बब्बर के साथ रेमडेसीविर की उपलब्धता के बारे में आ रही समस्या को लेकर बात हुई थी। उस समय उन्होंने कहा था कि मैं दिखवाता हूं। सुभाष चौहान का आरोप है कि कल से लेकर आज सुबह तक मैं पश्चिम क्षेत्र प्रभारी को लगातार फोन मिला रहा हूं लेकिन हर बार उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।

एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा है कि रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है। उन्होंने प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल से अनुरोध किया है कि वह रेमडेसीविर इंजेक्शन की पूर्ति के लिए जो भी प्रयास संभव हो सके सरकार के स्तर से कोशिश करते हुए जिले में उपलब्ध कराने की कोशिशें की जाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस इंजेक्शन की कालाबाजारी और तस्करी करने या कराने में लिप्त है उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि कोरोना से निजात के लिए जंग लड़ रहे लोगों को इंजेक्शन की आपूर्ति समय पर सुचारू हो सके।




epmty
epmty
Top