हक की बात जिलाधिकारी के साथ- दिये टिप्स

हक की बात जिलाधिकारी के साथ- दिये टिप्स

मुजफ्फरनगर। हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के तहत महिलाओं/छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के विशेषज्ञों व अधिकारियों द्वारा जवाब देते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज 'हक की बात-जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का आयोजन एमजी पब्लिक स्कूल में सीडीओ आलोक यादव की अध्यक्षता में किया गया। इससे पूर्व यह कार्यक्रम 25 नवम्बर 2020 एवं 3 दिसम्बर 2020 को जिला पंचायत सभागार में आयोजित हो चुका है।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व छात्राओं ने शिक्षा, सुरक्षा, यौन हिंसा, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं पर अनेक प्रश्न पूछे। पूछे गये प्रश्नों का उपस्थित विशेषज्ञों/अधिकारियों ने जवाब देकर जिज्ञासा को शांत किया। सीडीओ आलोक यादव ने कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, स्मृति त्यागी कैरियर काउंसलर, बीना शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता/सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी, सचिन कुमार आंकड़ा विश्लेषक, एमजी स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top