शिक्षा हासिल करना हर बच्चे का अधिकार: बीएसए

शिक्षा हासिल करना हर बच्चे का अधिकार: बीएसए

मुज़फ्फरनगर। बीएसए मायाराम ने कहा की शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। शिक्षा से वंचित बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराकर शिक्षा प्रेरक उनका भविष्य उज्जवल करने में अपना सहयोग दें। बीएसए गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय नेटवर्क की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

एक्शन एड इंडिया, यूनिसेफ एवं आदित्य बिड़ला कैपिटल के तत्वावधान में संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को बीएसए कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय नेटवर्क बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने की।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। आज भी ज़िले में हज़ारों की संख्या में बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से दूर है। अब समय है कि मौसमी पलायन करने वाले और बाल श्रम में लगे बच्चो की शिक्षा आरटीई कानून के तहत कराई जाए। नई पहल के सहयोग से शिक्षा विभाग को बच्चों को शिक्षित करने में काफी सहयोग मिल रहा है, जो सराहनीय है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सविता डबराल ने कहा कि जिला स्तरीय नेटवर्क बैठक में प्रत्येक ब्लॉक से प्रेरक आये है। जो अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, ऐसे लोग ही वास्तव में सच्चे समाज सेवक है। ऐसे लोगो को सम्मानित करना सबके लिए प्रेरणादायक है।

ज़िला समन्वयक (शारदा) रामेन्द्र मलिक ने कहा प्रेरक अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराये, ताकि हमारे ज़िले में कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रह सके।

परियोजना के जिला समन्वयक क़मर इंतखाब ने बताया कि हमारे जागरूक प्रेरक और समुदाय लगातार ज़िले में शिक्षा से वंचित बच्चो को मुख्यधारा में शामिल करने के प्रयास कर रहे है। बैठक में इस वर्ष शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए बच्चों के नामांकन के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई है। आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों की विद्यालय खुलने पर कैसे शिक्षा सुनिश्चित की जाये, इस पर विशेष चर्चा की गई । बैठक में बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरको को यूनिसेफ और एक्शन एड की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने आरटीई की पुस्तक, एसएमस, शिक्षा कानून का पोस्टर और एक टीशर्ट- कैप को भी लॉन्च किया। बैठक में सालिम चौधरी, नितिन चौहान, सचिन कुमार, गीता, कविता, निशात, आकिब, यशपाल, मोमिन चौधरी, सुभाष उपाधयाय, शुएब राय, हुजैफा गौर आदि प्रेरक शामिल रहे।

रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर

epmty
epmty
Top