आफत में राहत-बोले कपिल-सभी पात्र व्यक्तियों को मिले निशुल्क राशन

आफत में राहत-बोले कपिल-सभी पात्र व्यक्तियों को मिले निशुल्क राशन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि देश भर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण चल रहा है। कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे, इसके लिए पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाकर उन्हें निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँचकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत वितरीत किये जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न की गुणवत्ता को परखा व वितरण का औचक निरीक्षण किया।

पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण चल रहा हैं। जिसके अंतर्गत पात्र ग्रहस्थी तथा अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निशुल्क मिल रहा हैं।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने आज ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँचकर औचक निरिक्षण करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे तथा जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनवाते हुए उन्हें भी तत्काल निशुल्क राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने कहा कि मौके पर गेहूं-चावल की गुणवत्ता को भी परखा जो अति उत्तम स्तर की पाई गयी तथा अच्छी क्वालिटी का खाद्यान वितरण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि आने वाले माह जून, जुलाई, अगस्त में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा ताकि गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौरान हो रही राशन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सभी राशन डीलर्स को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धन लोगों, राशन कार्ड धारको से अपना व्यवहार ठीक रखे, राशन वितरण में कोई कोताही न बरते, घटतौली न करें तथा सभी को मास्क लगाने व सैनेटाइजर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ।

epmty
epmty
Top