रालोद ने पुष्प चढ़ाकर शहीद विकास सिंघल को दी श्रद्धांजलि

रालोद ने पुष्प चढ़ाकर शहीद विकास सिंघल को दी श्रद्धांजलि
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। रालोद नेताओं ने गांव पचैंडा पहुंचकर शहीद विकास सिंघल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। परिजनों से मिलकर रालोद नेताओं ने उन्हें ढ़ांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में हर समय पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल का पार्थिव शरीर मंगलवार को जैसे ही उनके पैतृक गांव पचैंडा में पहुंचा तो अपने लाल के दर्शन कर श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। राष्ट्रीय लोकदल की ओर से पूर्व मंत्री योगराज सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी अजीत राठी, सदर ब्लाॅक अध्यक्ष उदयवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद व मन्नू चौधरी के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीद विकास सिंघल के पार्थिव शरीर पर पुष्पार्चन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह व जिलाध्यक्ष चौधरी अजीत राठी ने विकास सिंघल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी हर समय आपके साथ खड़ी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top