हाथ उठाकर खाई धूम्रपान न करने की कसम

हाथ उठाकर खाई धूम्रपान न करने की कसम

मुजफ्फरनगर। विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की मौजूदगी में एडीएम प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जीवन में धूम्रपान न करने की शपथ ग्रहण कराई गई। उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर धूम्रपान न करने की कसम खाई और आसपास के लोगोें को धूम्रपान से बचने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने सभागार में उपस्थित हुए प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को जीवन में स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए धूम्रपान न करने की शपथ ग्रहण कराई।

इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य व परिवार वालों के भविष्य का ध्यान रखते हुए जीवन में धूम्रपान करने से बचें। इसके लिए सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करते हुए धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं और उन्हें धूम्रपान न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने से हमारा स्वास्थ्य तो खराब होता ही है साथ ही वातावरण पर भी इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है।

इसलिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि वह अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करते हुए धूम्रपान करने से बचें। शपथ में बताया गया कि शहर या गांव को धूम्रपान व तंबाकू मुक्त बनाए रखने के लिए हम सच्चे मन के साथ-साथ सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में भाग लेंगे। व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा समाज के सभी लोगों को धूम्रपान ना करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान लोकवाणी सभाकक्ष में सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top