प्रमोद त्यागी का अल्टीमेटम- फर्जी मुकदमे पर बडे़ आंदोलन के लिये तैयार

प्रमोद त्यागी का अल्टीमेटम- फर्जी मुकदमे पर बडे़ आंदोलन के लिये तैयार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य जरीन व उनके देवर सपा नेता नियाज हैदर भाजपा को वोट देने से इंकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरुद्ध सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

फर्जी मुकदमे की खबर से आक्रोशित वार्ड 41 क्षेत्र के जरीन व नियाज हैदर के सैकड़ो समर्थक सपा कार्यालय पर पहुंचे थे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सपा नेता गौरव जैन, साजिद हसन, डॉ इसरार अल्वी ने जिला पंचायत सदस्य जरीन समर्थकों को आश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सहित रालोद, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी व भाकियू पुलिस प्रशासन की फर्जी मुकदमे दर्ज करने की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि उत्पीड़न के मुद्दे पर कड़े विरोध के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट है तथा जल्द ही जिले में बड़े आंदोलन के जरिये निरंकुश भाजपा सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा। इस दौरान युवा सपा नेता नियाज हैदर भी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top