पुलिस ने कचहरी में सघन चेकिंग अभियान चलाकर की जांच पडताल

पुलिस ने कचहरी में सघन चेकिंग अभियान चलाकर की जांच पडताल

मुजफ्फरनगर। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने कचहरी में चेकिंग अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल की। आते जाते लोगों को रोककर तलाशी ली गई और वाहनों को भी चेक किया गया।


पुलिस के चेकिंग अभियान से कचहरी में हलचल सी मच रही। बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा सोमेंद्र कुमार नेगी द्वारा एलआईयू टीम व पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। एलआईयू टीम ने पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।पुलिस ने कचहरी में खुली चाय-पानी आदि की दुकानों पर जलपान कर रहे लोगों से पूछताछ की और मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।


चैकिंग अभियान की शुरुआत न्यायालय परिसर से हुई। पुलिस पूरे न्यायालय परिसर को खंगालने के बाद कचहरी का रुख किया। जहां पुलिस के चैकिंग अभियान को देखते ही समय काटने के लिए कचहरी में इधर-उधर घूमनें या चाय-पानी की दुकानों पर बैठने वाले लोगों में हडकंप मच गया और वे पुलिस से बचने के लिए कचहरी से कूच कर गए। पुलिस को आते जाते लोगों की जांच-पडताल करते हुए देख वादों के सिलसिले में कचहरी आए वादकारियों में खलबली सी मची रही।



Next Story
epmty
epmty
Top