जनसंपर्क में लोगों के प्यार और आशीर्वाद ने बढाया मौ.नियाज का उत्साह

जनसंपर्क में लोगों के प्यार और आशीर्वाद ने बढाया मौ.नियाज का उत्साह

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड 41 से अपनी भाभी जरीन को सदस्य पद का चुनाव लडवा रहे मौ.नियाज को मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान मिले प्यार और आशीर्वाद ने उनका हौंसला सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। इस दौरान मतदाताओं ने उनकी भाभी के पक्ष में वोट और समर्थन का पूरा भरोसा दिलाया। वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी जरीन भाभी मौ0 नियाज मखियाली को झोपड़ी के निशान पर सर्व समाज ने भरपूर समर्थन देते हुए कहा कि नियाज को जिताकर जिला पंचायत भेजेंगे।


पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी गौरव जैन ने घर घर जाकर व नुक्कड़ सभाओं द्वारा प्रचार किया और मतदाताओं से जरीन को वोट देने की अपील की।

वार्ड 41 के लगभग सभी गांवों के दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों के गठजोड़ ने चुनाव में एक बड़ा माहौल खड़ा कर दिया है। एक मत होकर सर्व समाज के जिम्मेदार लोगों ने अधिकतर गांवो में अपना समर्थन झोपड़ी के निशान पर मौ. नियाज को दिया।


गौरतलब है कि जिला पंचायत के वार्ड 41 में लगभग हर वर्ग का समर्थन मौ.नियाज की भाभी जरीन को मिल चुका है। सभी वर्गों के लोगों का कहना है कि इस बार मौ.नियाज की भाभी जरीन ऐसी प्रत्याशी आई हैं, जिन्हें सभी धर्म और वर्गों में पसंद किया जा रहा है। मौ.नियाज लगभग 16 साल से क्षेत्रीय लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का काम कर रहे हैं। वार्ड 41 का ऐसा कोई भी गांव नहीं बचा होगा जहां पर नियाज मखियाली ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद और विकास कार्यों के लिए काम ना किया हो। नियाज मखियाली चुनाव लड़ने से पहले से ही वर्षों से वार्ड 41 में सक्रिय रहकर गरीबों की लड़ाई लड़ने तथा विकास कार्यों को कराने में अग्रिम भूमिका निभाते रहे हैं। चुनाव लड़ने से पहले ही वार्ड 41 में सड़कें बनवाने और शिक्षा के क्षेत्र व गरीबों के राशन आदि के मामलों में तथा हर एक प्रकार से वार्ड 41 के लोगों की खूब सेवा की है। अब मौका है कि वार्ड 41 के लोग भी नियाज मखियाली को बहुत भारी मतों से जिताकर पंचायत में भेजने का काम करेंगे। जिससे वार्ड 41 के लिए विकास के नए रास्ते खुलने का काम होगा। नियाज मखियाली ने सभी वर्गो धर्मों के लोगों के वोटर्स का प्यार देखकर बहुत ही पुरजोर तरीके से सभी का धन्यवाद किया तथा उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में पहुंचकर नियाज मखियाली जनता की सेवा में हर प्रकार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। चुनाव जीतकर जनता की आवाज को जिला पंचायत से लेकर लखनऊ तक पहुंचाने में कोई कोताही नही करेंगे।














epmty
epmty
Top