पंचायत चुनाव- डीएम और एसएसपी ने बेवजह खड़े लोगों को हड़काया

पंचायत चुनाव- डीएम और एसएसपी ने बेवजह खड़े लोगों को हड़काया

मुजफ्फरनगर। जनपद में सवेरे 7.00 बजे शुरू हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांति के साथ जारी है। जिलाधिकारी और एसएससी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दे रहे हैं। इसके अलावा पोलिंग बूथों के बाहर बेवजह खड़े लोगों को हडकाकर वहां से भगाया जा रहा है। सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये है।


सोमवार को सवेरे 7.00 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान अधिकारियों ने पोलिंग बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू कराया। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे ही 7.00 बजे मतदान शुरू हुआ वैसे ही मतदाताओं ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट देकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपना योगदान तेरा देना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ पोलिंग बूथ होकर निरीक्षण के लिए निकले। जनपद के अनेक पोलिंग बूथों पर पहुंचकर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों के आसपास किसी भी फालतू आदमी को खड़े नहीं होने देना है।

उन्होंने अनेक स्थानों पर तमाशबीन बनकर खड़े लोगों को जमकर हडकाया और दोबारा से पोलिंग बूथ पर दिखाई दिए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। पोलिंग बूथों पर मतदान करा रहे मतदान कर्मियों को कोविड-19 के चलते भारी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सभी पोलिंग बूथों पर की गई है। लेकिन मतदाता अपने हाथों को सैनिटाइज करने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनका ध्यान केवल मतदान कर्मियों से मतपत्र लेकर उसके ऊपर मोहर लगाने तक ही केंद्रित है। अभी तक जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर पंचायत चुनाव का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से भी किसी लड़ाई झगड़े या विवाद की खबर नहीं है। पुलिस ने सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चैबंद कर रखी है। पोलिंग बूथ की चारदीवारी के भीतर केवल मतदाताओं को ही पर्ची देखकर जाने दिया जा रहा है।




















epmty
epmty
Top