शुरू हुआ ऑपरेशन व्यवस्था सुधार-सिटी मजिस्ट्रेट का छापा-अस्पताल सील

शुरू हुआ ऑपरेशन व्यवस्था सुधार-सिटी मजिस्ट्रेट का छापा-अस्पताल सील

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर बीमार होते लोगों की बढती संख्या को देखते ही बेलगाम हो चुके निजी अस्पतालों को सुधारने में जिला प्रशासन जुट गया है। अस्पताल में की गई छापेमारी में भारी अव्यवस्था और अनियमिततायें मिलने पर प्रशासन द्वारा अस्पताल को सील कर दिया गया है। प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से कोरोना संक्रमण की आड़ में मरीजों और उनके तीमारदारों की खाल को उधेडने में लगे निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।


शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह अपने अमले के साथ शहर के थाना नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में घूम कर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा व्यवस्थाओं की जांच की गई और दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में भारी अव्यवस्थाएं और भारी अनियमितताये पाई गई। दस्तावेजों की जांच पडताल में अपोलो नर्सिंग होम के मालिक और संचालक एमजी खान ने अपने पास बिना किसी वैध डिग्री के नाम के सामने चिकित्सक और लोगों की आंखों में धूल झौकने के लिये उसके साथ एमडी भी लगा रखा है। दस्तावेजों की छानबीन में अस्पताल में कई डॉक्टरों की विजिट दिखा रखी थी। जबकि दिखाए गए चिकित्सकों में से कोई भी मौके पर नहीं मिला और ना ही विजिट होती हुई दिखाई दी। इसके अलावा कई अन्य अनियमिततायें भी अस्पताल में मिली। जिससे पता चला कि इलाज के नाम पर मरीजों और उनके तीमारदारों से भारी रुपए ऐठे जा रहे हैं। जिसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अपोलो नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से भारी उगाही किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 अस्पताल बनाए गए चिकित्सालयों में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क से ज्यादा अवैध उगाही और विरोध किये जाने पर मरीजों को पिस्टल दिखाने के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों और मुख्यमंत्री के जनपद दौरे के बाद जिला प्रशासन सख्त हुआ है। 2 दिन पहले भी जिला प्रशासन की ओर से शहर और जिले के कई अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए थे। शहर के अलमासपुर चैक स्थित अस्पताल को सील करने की कार्यवाही से कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मरीजों व तीमारदारों की खाल उधेड़ रहे अस्पताल संचालकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

epmty
epmty
Top