इधर अधिसूचना जारी-उधर पंचायत चुनाव की तैयारी

इधर अधिसूचना जारी-उधर पंचायत चुनाव की तैयारी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक स्तर पर चुनावी प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी गई है। डीएम द्वारा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा मास्टर ट्रेनर की बैठक लेने के बाद उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया।डीएम द्वारा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा मास्टर ट्रेनर की बैठक लेने के बाद उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया।


शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर व सब जोनल मजिस्ट्रेटों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को क्या-क्या तैयारी करनी है, इस दौरान किस किस चीज का ध्यान रखना है, किस प्रकार से वोट डलवानी है तथा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर किस तरह से ध्यान रखा जाएगा आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी। इस दौरान सभी मजिस्ट्रेटों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण भी दिया गया।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 24 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 118 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई। बैठक में सेल्वा कुमारी जे के अलावा सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।







epmty
epmty
Top